



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत 163 बेलहर विधानसभा मैं कुल तीन प्रखंड है बेलहर, फुल्लीडुमर,चांदन,कुल मतदान केंद्र 406 , बेलहर प्रखंड में 151, फुल्लीडुमर प्रखंड में 107 ,चांदन प्रखंड में 148 कुल मतदाता 319224 ,है फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत कुल मतदाता 85470 जिसमे पुरुष मतदाता 44958, महिला मतदाता 40512 है फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत मत पड़े 56827 जिसमें पुरुष मतदाता के द्वारा 27586 जबकि महिला मतदाता के द्वारा 29241 वोट दिया गया कुल प्रतिशत 66.48/% वोट पड़ा है खेसर थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी एवं फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया की प्रखंड के सभी 107 बुथो पर शांति बातावरन में चुनाव सम्पन्न हुआ कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुआ ।सभी मतदान केन्द्रों पर बि एस एफ एवं बि एम पी के जबान को लगाया गया था आम मतदाताओं ने इस वार के विहार विधान सभा चुनाव दो चरन में एक माह के अंतराल में शांति ढंग से संपन्न करा लेने को लेकर चुनाव आयोग को बधाई दी गई वहीं संबंधीत पदाधिकारीयो और पुलिस पदाधिकारी को भी बधाई दी गयी।










