बेलहर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डाक्टर मोहन यादव सभा को संबोधित करने पहुंचे।

0
60



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत बेलहर विधानसभा के फुल्लीडुमर प्रखंड में 8 नवंबर 25 को शनिवार को द्वितीय चरण के विहार विधान सभा चुनाव को लेकर । एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करने को लेकर मध्यप्रदेश के भाजपा मुख्यमंत्री मोहन यादव निर्धारित समय पर पहुंच कर सभा को संबोधित किया और जन सभा में उपस्थित आम लोगो से 11 नवंबर को होने बाला विहार विधान सभा का चुनाव को लेकर एक एक किमती। वोट देकर भारी मतों से जिताने को लेकर समर्थन मांगा ,कहा की वोट की चोट से विरोधियों को उखाड़ कर फेंक देना है ‌।

विहार में डबल इंजन की सरकार के द्वारा जो विकास हुआ है वह राहुल गांधी उर्फ़ पप्पू को समझ में नहीं आ रहा है वही विहार विधान सभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी को भी विकास दिखाई नहीं दे रहा है इस वार विहार के मतदाताओं के द्वारा विकास के नाम पर वोट देते हुए एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव को जिताने का काम करेंगे कहा की तीर निशान असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है यही प्रतीक मनोज यादव को जिताने का काम करेगा । विहार में हुए विकास का भी चर्चा करते हुए कहा की शिक्षा विभाग में बमफर बहाली करते हुए पढ़ें लिखे नौजबनो को नौकरी देने का काम 400 से 1100 रुपये सभी प्रकार के पेंशन योजना में वृद्धि करते हुए देने का काम मुख्य मंत्री ने उपस्थित जन सभा में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा की 11नवंबर को अपने अपने बुथो पर जाकर ईभीएम महीन के क्रम संख्या दो पर तीर का बटन दबाकर जीताने का कार्य करेंगे फिल्मी दुनिया का चर्चा करते हुए कहा की जिस तरह फिल्म में मनोज कुमार ने तहलका मचाने का काम किया है।

उसी प्रकार से राजनीतिक के क्षेत्र में मनोज कुमार ने विकास का कार्य करते हुए क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया है ऐसे नौजवानों को एक बार फिर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए भेजने कि काम करें मुख्यमंत्री मोहन यादव के आने के पूर्व मुखिया चंदन कुमार, प्रमुख गौतम प्रकाश,लोजपा जिलाअध्यक्ष बेबी यादव , विवेकानंद तांती,संजय मंडल, रंजीत यादव ,कुमार भगत ,लखन लाल देव ,संजय मांझी, शैलेन्द्र मंडल,दिनेश सिंह,मनटुन भगत ने भी सभा को संबोधित किया जिसकी मंच का अध्यक्षता जिला जद यू के अध्यक्ष अवरेन्द कुमार सिंह के द्वारा किया गया और मंच का संचालन फुल्लीडुमर प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष अनुजा नंद अनुज के द्वारा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here