ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया अल्टीमेटम।

0
33



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत के मंझली , नैयासी, नैयकाडीह, रंगटीया गांव के दर्जनों से उपर लोगों के द्वारा वोट बहिष्कार करने का पूर्ण मन बना लिया है।इसके पिछे मुख कारन है की गांव से सटे कोझी नदी में आजादी के बाद से आज तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया और ना ही सम्पर्क पथ का ही निर्माण कराया जा सका है। इस विकट मुख्य समस्याओं को लेकर वोट का बहिष्कार करने को लेकर मन बना लिया गया है। मौके पर उपस्थित लोग अरविंद यादव, मातंगी पुझार, महेन्द्र पुजारी ,शीला यादव, चरित्र यादव,, महेश यादव , गुलशन-गुलशन कुमार , कन्हैया यादव ,चन्दन पुझार,इसके आलावे अन्य, ग्रामीण का कहना है की आजादी के बाद से ही इस गांव की हालत काफी दयनीय है खोजी नदी में पुल नहीं होने से बरसात के मोसम में नदी को पार होना बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

साथ ही आज तक सड़क का भी निर्माण नहीं हो पाने के कारन घोर संकट का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने यहां तक कहा की आजादी के बाद से एक भी नेता इस गांव को देखने नहीं आते हैं सिर्फ। चुनाव के समय आते हैं और कभी भी दर्शन भी नहीं देते ।इस बार गांव के बड़े बुजुर्गो नौजवान ने मन‌ बना लिया है की इस बार के विहार विधानचुनाव 2025 बेलहर विधानसभा के अंतर्गत उत्तरीय कोझी पंचायत के वर्णित गांवों के लोगो के द्वारा वोट बहिष्कार करने को लेकर मन बना लिया गया है दर्जनो लोगों के द्वारा बताया गया है की पुल और और सड़क नहीं रहने को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here