



जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के लिहाज से वाल्मीकिनगर इंडो-नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। भारत और नेपाल दोनों देशों के लोगों के लिए एंट्री और एग्जिट दोनों बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान वाल्मीकिनगर इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने बैरीकेट लगाकर नेपाल से आने वाले लोगों पर पूर्णत: रोक लगा दी है। हालांकि मेडिकल और आपातकाल स्थिति में आईडी देखकर जाने की अनुमति है। लेकिन इसके लिए उच्चाधिकारियों की अनुमति भी अनिवार्य है। 11 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद बुधवार की सुबह से आवागमन पूर्व के दिनों की भांति सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। एसएसबी के निरीक्षक लोकेश बनिया ने बताया कि दूसरे चरण के तहत पश्चिम चंपारण में होने वाले चुनाव को लेकर सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर सील रखने के संबंध में भारत और नेपाल के आलाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिए गए थे। मेडिकल और आपातकाल स्थिति को छोड़कर सभी तरह के आवागमन व वाहनों के आने जाने पर पूर्णत: रोक रहेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को पश्चिमी चंपारण में होने वाले चुनाव को लेकर बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। इन दिनों विशेष चौकसी बरती जा रही है। एसएसबी जवान विशेष नाका गश्ती कर रहे हैं। वहीं, वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया बॉर्डर के अलावा अन्य जगह भी गहन जांच व सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। सीमावर्ती मार्गो व जगह- जगह बिहार पुलिस और एसएसबी के जवान संयुक्त तैनात होकर गस्ती कर रहे हैं। वाहनों की तलाशी ली जा रही है।










