फुल्लीडुमर थाना एवं खेसर थाना की पुलिस द्वार कोर्ट के द्वारा निर्गत एन बी डबलु वारंटी को गिरफ्तार करने में सफ़लता पाईं है

0
75



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना के थाना अध्यक्ष गुलशन-कुमार ने जानजानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के ईटवा आदीवासी टोला से देशी महुआ शराब कारोबारी में संलीपत प्राथमिक के नाम जद अभियुक्त जो कई माह से पुलिस को चकमा देकर फरार रहा करती थी उसे बड़ी गुप्त सुचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका नाम राम रेखा देवी पति विकाश टूडू साकिन इटवा आदीबसी टोला थाना फुल्लीडुमर जिला बांका है वही खेसर थाना की थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी द्वारा बताया गया है कि एन बी डबलु के कामजी रजक साकीन खासाधोला ,गेनालाल यादव वो सत्तो यादव दोनों साकीन पथल कुडिया एवं चूलाह पंडीत को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है । वहीं दोनों थानाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया है की चाहे कोर्ट वारंटी हो या थाना से प्राथमिकी के नाम जद अभियुक्त कोर्ट के नाम को उल्लंघन करने पर बक्से नहीं जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here