पति-पत्नी में हुई विवाद परीजनो के साथ हुई मारपिट मामला पहुंचा थाना।

0
148



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अमीनपूर गांव के मोहम्मद कलीम के द्वारा अपनी 22 वर्षिय पुत्री की निकाह मुसलीम रीती रिवाज के अनुसार बि बि सबाना खातुन। उम्र 22 वर्षिय का निकाह फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के मंझली कुशहा के मोहम्मद सिफीक अंसारी के पुत्र नसीम अंसारी से विगत दो तीन माह पूर्व में हुई थी पति शराबी रहने के करन पत्नी से विवाद होने लगा जब शरावि पति का विरोध जताया जाता था तो पति के द्वारा मारपिट करने लगता था इस बात की जानकारी बि बि सबाना के द्वारा अपने मैके बाराहाट थाना क्षेत्र अमीनपूर गांव अपने पिता कलिम भाई निसार माता के अलावे अन्य परीजनों को किया गया इस बात को लेकर बि बि सबाना खातुन के ससुराल पक्ष के लोग और आग बबुला हो गया और सबाना खातुन को पति और अन्य परीजनो द्वारा मार पिट करते हुए एक कमरे में बंद कर दिया खबर पा कर अमीनपुर गांव से माता पिता भाई के साथ अन्य परीजन मझली कुशहा गांव पहुंच।रिसतेदारो को मझली कुशहा गांव पहुंचते ही नसीम अंसारी एंव मोहम्मद सिफिक अंसारी के द्वारा आए रिसते दारो के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गाली गलोज के साथ मार पिट भी किया गया इसी विच परीजनो द्वारा फुल्लीडुमर थाना के 112 नम्बर पर सुचना दिया गया सुचना पाते ही मोके पर पुलिस प्रशासन पहुंचे और लड़का लडका के पिता के साथ अन्य को गीरफदार करते हुए फुल्लीडुमर थाना लाया गया इसी विच थाना अध्यक्ष के द्वारा सबाना खातुन से लिखीत आवेदन दिया गया आवेदन में ससुराल पक्ष के पति ,ससुर,सास ,ननद,के साथ साथ अन्य लोगों को अभी युक्त बनाया गया आवेदन प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार के द्वारा दोनों पक्षों को एक साथ बैठाते हुए घंटों देरी समझाने बुझाने पर दोनों पक्षों को राजी कराते हुए दोनों पक्षों से एक समझोता आवेदन देते हुए लड़की सबाना खातुन को दस दिनों के लिए माता पिता के साथ मैके अमीनपुर गांव भेज दिया गया साथ ही लड़का पात्र को हिदायत करते हुए कहा गया की दस दिनों के अंदर अमीनपुर गांव जाकर विदागीरी कराते हुए अपना गांव मझली कुशहा गांव देखना है और शांति बनाए रखते हुए पति-पत्नी के रिसते को बरकरार रखते हुए अचछे से रहना है कोइ सिकवा सिकायत सुनने को नहीं मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here