




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के चंपापुर गोनौली पंचायत के बीच बहने वाली पहाड़ी नदी मनोर पर बनने वाले बहु प्रतीक्षित पुल का सोमवार को वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने शिलान्यास किया। मनोर नदी के किनारे शिलान्यास स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने वादा किया था कि मनोर नदी पर पुल नहीं बनेगा, तो मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा। लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों को मैंने आश्वासन दिया था, कि आप मतदान करें, पुल बनवाने के लिए मैं अपना सर्वस्व न्योछावर कर दूंगा। मैं जनता से किए गए वादे को आज पूरा कर दिया हूं। इस पुल के निर्माण हो जाने से पांच गांवों के लगभग 10 हजार से अधिक लोग बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ व शहर से जुड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पूल नहीं है यह एक ऐतिहासिक पल है। विभिन्न पार्टियों की सरकार बिहार में अपना शासन कर चुकी है। लेकिन विकास पुरुष नीतीश कुमार की सरकार ने दबे कुचले और पिछड़े गांव के विकास के लिए अपना काम किया है। आज जीविका दीदियों को उनके खाते में 10 हजार रूपए रोजगार करने के लिए आए हैं। यह सब विकास पुरुष नीतीश कुमार का देन है।
29 करोड़ की लागत से बनेगा 268 मीटर लंबा पुल
इस अवसर पर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने हजारों की संख्या में उपस्थित चंपापुर गनौली पंचायत के लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि मनोर नदी पर बनने वाले पुल की लंबाई 268 मीटर है। 29 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप स्वयं पुल निर्माण पर नजर बनाए रखें। जो भी कमी आपको दिखाई पड़े आप हमसे कहें। यह पुल बहु प्रतीक्षित है, और सब्र का फल मीठा हुआ है। यह पुल भी दर्शनीय होगा। उन्होंने फिर दोहराया कि अगर भपसा नदी पर पुल नहीं, तो 2030 में वोट नहीं। पुल बनवा कर ही पुनः वोट लेने के लिए मैं आऊंगा।
पंचायत सरकार भवन व 1770 मीटर लंबे सड़क का भी हुआ शिलान्यास
वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मनोर नदी पर बनने वाले पल के शिलान्यास के साथ-साथ मलकौली चौक से पिपरा तक के 1770 मीटर लंबे पीसीसी सड़क कभी शिलान्यास कर दिया। जिसकी प्राक्कलन राशि 1 करोड़ 23 लाख रुपया है। उन्होंने कहा कि सखुअनवा और बनकटवा के बीच होकर बहने वाली भपसा नदी पर भी पुल बनेगा। इसके लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं। चाहे वह पुल वन विभाग बनवाए या सरकार की योजनाओं से बने लेकिन वह पुल अवश्य बनेगा। इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों से भी पूर्व में बात हो चुकी है। मंच पर उपस्थित रेंजर राजकुमार पासवान को उन्होंने कहा कि आप अपने स्तर से कोशिश करें। अगर नहीं होता है, तो हमें कहें, मैं उस पुल को बनवाने के लिए वचनबद्ध हूं।