एसएसबी के सौजन्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन।

0
89



Spread the love

कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार व ज़रूरतमंद युवाओं एवं युवतियों को सशस्त्र बलों में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा द्वारा कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्र गोनौली स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार व ज़रूरतमंद युवाओं एवं युवतियों को सशस्त्र बलों में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण (शारीरिक, लिखित एवं चिकित्सा तैयारी हेतु) का शुभारंभ मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह विधायक वाल्मिकीनगर के उपस्थिति में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र, के गांव गोनौली, संतपुर, सोहरिया लक्ष्मीपुर, रमपुरवा, हरनाटाड़, चम्पापुर, दरुआबारी, कटहरवा नौरंगिया दोन, गर्दी दोन, लक्ष्मीपुर, बलगंगवा, परसौनी, अन्य आस पास अन्य क्षेत्र के लगभग 1000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु तैयारी करायी जाएगी। जिनका प्रशिक्षण हरनाटांड़, लक्ष्मीपुर, वाल्मीकिनगर, गनौली, नौरंगिया दोन स्थान पर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे सशस्त्र बलों में सीमा क्षेत्र के स्थानीय युवा एवं युवतियों को भर्ती होने में मदद मिल सके।

यह प्रशिक्षण चार सप्ताह का होगा, जिसमे प्रशिक्षुओं को शारीरिक माप दंड, चिकित्सीय जांच एवं महात्मा बुद्ध संस्कृति फाउंडेशन के माध्यम से लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान तपेश्वर संबित राउत, (कमांडेंट) द्वारा धीरेन्द्र प्रताप सिंह, निर्भय महतो (जिला परिषद) अध्यक्ष, कुमार फाउंडेशन टीम बगहा,गोनिया देवी मुखिया संतपुर सोहरिया, डॉ गोपाल काजी, डॉ कृष्ण मोहन राय, संतोष कुमार समाज सेवी आदि गणमान्य व्यक्तियों का अभिवादन किया गया जिनके द्वारा विभिन्न अनुदान से इन प्रशिक्षुओं सर्वांगीण प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण सहायता होगा ।

साथ ही सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराते हुए इस प्रशिक्षण को रोजगार/सशस्त्र बलों में भर्ती होने हेतु प्रेरित व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । कार्यक्रम के दौरान विनय सिंह, संचालक, महात्मा बुद्ध संस्कृति फाउंडेशन, बगहा को इन प्रशिक्षण को संचालित करवाने में सशस्त्र सीमा बल का सहभागी बनने हेतु धन्यवाद दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here