विगत तीन रोज से जले पड़े हैं ट्रांसफार्मर अंधेरे में जी रहे हैं उपभोक्ता।

0
164



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के ग्राम पंचायत खेसर के मेहतर टोला में एक सो के बी का ट्रांसफार्मर विगत तीन चार रोज पूर्व से जले पड़े हैं इस ट्रांसफार्मर से लगभग 100 उपभोक्ता को बिजली के आपूर्ति होती है। जले ट्रांसफार्मर के संबंध मे उपभोक्ता बबलू भगत, अरुण शर्मा अभिमन्यु शर्मा गणेश मेहतर मनोहर मेहतर संजय मेहतर बबलू शर्मा गोलू पाठक धनंजय उपाध्याय राजू शर्मा आदि अन्य लोगों ने बताया कि इस जले ट्रांसफार्मर के संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फुली डंबर के कनीय अभियंता अभिषेक पासवान को जानकारी देने के बावजूद भी सुधीर लेने को तैयार नहीं जबकि विद्युत विभाग के नियमानुकूल जले ट्रांसफार्मर की सूचना प्राप्त होते ही विभाग को 24 घंटे के अंतराल में ट्रांसफार्मर बदलने का सख्त निर्देश जारी है इसके बावजूद भी लापरवाह कनीय अभियंता के द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदलना उपभोक्ता को परेशान करना यह सबसे बड़ा विभाग का लापरवाही साबित हो रहा है। इसके विरुद्ध उपभोक्ताओं के द्वारा रविवार को ट्रांसफार्मर के पास दर्जनों उपभोक्ता खड़ा होकर विरोध जताया है। उपभोक्ताओं के द्वारा यह बताया गया की सरकार के द्वारा जब से 124 यूनिट बिजली फ्री की है तब से विभाग के कर्मचारी एवं आला अधिकारी उपभोक्ताओं के दर्द सुनाने को तैयार नहीं रहते हैं कई बार सूचना देने पर भी किसी प्राइवेट मिस्त्री के माध्यम से अपना काम निकालने के प्रयास में रहते हैं जबकि कंपनी के द्वारा कई मानव बल रहते हुए भी मानव बल क्षेत्र में कभी भ्रमण नहीं करते हैं। यहां तक उपभोक्ताओं के द्वारा बताया गया कि जब कभी बिजली की आपूर्ति किसी कारण बस बाधित हो जाता है तो प्राइवेट मिस्त्री के माध्यम से राशि देते हुए विद्युत आपूर्ति कराई जाती है। कंपनी के माध्यम से बहाल मानव बल कभी नहीं आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here