




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- शारदीय नवरात्र को लेकर वाल्मीकिनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने पूजा आयोजकों और डीजे संचालकों को कड़े निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। उन्होंने डीजे संचालकों को चेतावनी दी कि पूजा पंडाल में या विसर्जन के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का आश्वासन दिया। पूजा पंडाल के लिए अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक है। साथ ही डीजे पर प्रतिबंध लगाने पर उपस्थित लोगों ने सहमति जताई। उन्होंने आमलोगों को किसी भी तरह के अफवाह से बचने के लिए सलाह दिया।उन्होंने पूजा समितियों से अपील करते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था और प्रशासनिक निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। दुर्गा पूजा सिर्फ धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। इसलिए हर वर्ग मिल-जुलकर पूजा को सफल बनाएं। थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने पूजा पंडालों की सुरक्षा को लेकर पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य, यातायात व्यवस्था और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चौकसी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूजा समिति के अध्यक्षो को निर्देशित किया गया कि जहां कहीं भी पंडाल लगाए जाएं, वहां फ्लेक्स पर थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर अवश्य प्रदर्शित होने चाहिए। पंडालो में प्रवेश और निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। हाई टेंशन तार के नीचे पंडाल न बनाएं जाएं। डीजे न बजाएं । पंडालों में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने चाहिए तथा वालेंटियर की ड्यूटी भी लगाई जाए और उनका आईडी भी अवश्य होना चाहिए। पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए, विद्युत से संबंधित सावधानियां भी बरती जाए।