




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। विधुत आपूर्ति शाखा अमरपुर फुल्लीडुमर से फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत विगत कई दिनों से विधुत आपूर्ति विभाग के आलाधिकारी एवं कर्मीयों के लापरवाही एवं मनमानी से विधुत की आपूर्ति नहीं हो पा र ही है। प्रतिदिन चार से पांच घंटा विधुत काटा जा रहा है। कहने पर कयी प्रकार के बहानी बाजी किया जाता है। सरकार के द्वारा जब से 125 यूनीट बिजली फ्रि की घोषना किया गया है तब से और बिजली कटौती का कार्य लगातार जारी हो गया है।जब इस संबंध में कनीय अभियंता अभिषेक पासवान से जानकारी मांगी जाती है। तो कभी अमरपुर 33 हजार मेनटेनेंस तो कभी बांका अमरपुर 33 हजार मेनटेनेंस तो कभी 11000 तार फाल्ट इस तरह से कमी बहाना बाजी की दूरी लगा देता है। इस संबंध में उपभोक्ता विजय यादव गौरीशंकर यादव राहुल कुमार जयद्रथ यादव आदी अन्य लोगों द्वारा बिजली विभाग के मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग विभाग के वरिय पदाधिकारी से टीम है।