




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के +2 उच्य विधालय खेसर के मैदान में प्रखंड स्तरीय जीविका के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश के द्वारा फिता काटकर किया गया । उद्घाटन मोके पर जिला जिवीका परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार , प्रखंड परियोजना प्रबंधक आंजली श्रैया ,के अलावे जीविका से जुड़े काफी संख्या लोग उपस्थित थे।
आज के इस रोज़गार मेरे में 13 काउंटर लगाए गए थे जहां विभिन्न कम्पनी के प्रबंधक एंव कर्मी उपस्थित थे कुल 830 अभ्यार्थियों ने अपना अपना पंजीकरण कराया गया इसमें से पांच बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर चयन करते हुए नियुक्त पत्र देने का कार्य किया गया।