




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के तपेश्वर संबित राउत, कमांडेंट के तत्वाधान में ” हर घर तिरंगा” मोटर साइकिल एवं पैदल रैली का आयोजन किया गया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह विधायक वाल्मिकीनगर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गडंक बैराज से प्रारंभ होकर तिरंगे में पिरोए हुए लक्ष्मीपुर, भेड़िहारी, होते बगहा-2 तक आयोजित किया गया l रैली का समापन कुमार गौरव अनुमंडल अधिकारी बगहा (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के द्वारा किया गया l साथ ही सीमा चौकी गंडक के द्वारा भी वाल्मीकिनगर गोल चौक गंडक बैराज तक पैदल रैली आयोजित की गई l “हर घर तिरंगा” अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जगाना और उसे मजबूत करना है l देशवासियों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करता है ताकि वे स्वतंत्रता के 79वें वर्ष का जश्न मना सकें और राष्ट्रीय गौरव की भावना को महसूस कर सकें, देशवासियों के बीच राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और प्यार को बढ़ाना।
हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश को एक सूत्र में पिरोता है और एकता का संदेश देता है। अभियान केवल झंडा फहराने तक बल्कि यह देश के वीर शहीदों और उन लोगों को श्रद्धांजलि देने का भी एक तरीका है, जिन्होंने देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है। “हर घर तिरंगा रैली” के शुभारंभ एवं समापन के अवसर पर धीरेन्द्र प्रताप सिंह विधायक वाल्मिकीनगर, गौरव कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा , कुमार देवेंद्र SDPO बगहा, अमित कुमार वन परिक्षेत्र अधिकारी वाल्मीकिनगर , कु. अपूर्वा DSP स्वाभिमान बटालियन वाल्मिकी नगर, सुदामा निषाद कस्टम अधीक्षक वाल्मीकि नगर, सुमन सिंह (मुखिया प्रतिनिधि) लक्ष्मीपुर रमपुरवा। तपेश्वर संबित राउत (कमांडेंट) 21वीं वाहिनी SSB बगहा, भोलानाथ, (उप कमांडेंट) 21वीं वाहिनी, विवेक सिंह दांगी( सहा. कमांडेंट) 21वीं वाहिनी, जिशनु एम.सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) 21वीं वाहिनी l