श्रावणी मेला को लेकर पुलिस की व्यापक तैयारियां – एसपी ने किया मंदिर एवं घाटों का निरीक्षण।

0
287



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। बगहा पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने वाल्मीकिनगर स्थित मंदिर परिसर, स्नान घाटों, एवं मेला स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया । निरीक्षण का उद्देश्य श्रावणी मेला के दौरान भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा की तैयारियों की गहन समीक्षा करना था।

गंडक नदी के विभिन्न प्रमुख घाटों का निरीक्षण कर नाविक दल की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर गंडक नदी के संभावित जलस्तर वृद्धि को देखते हुए वैकल्पिक घाटों की भी पहचान की गई।श्रावणी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुविधार्थ एसपी सुशांत सिंह सरोज ने श्रावणी मेला क्षेत्र में घूम घूम कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने जटाशंकर मंदिर,कालेश्वर महादेव मंदिर, सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए है। मेला क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। एसपी ने मेला क्षेत्र के सभी प्वाइंट पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर सहित मेला क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जटाशंकर धाम आनेवाले श्रद्धालु सुगमतापूर्वक भोलेनाथ की पूजा कर यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जायें। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर परिसर में जहां जहां भक्त अधिक होते हैं वहां अधिक संख्या में जवानों की तैनाती की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूर्णत: तैयार है।

घाटों और प्रमुख स्थलों का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सोनहा घाट, सीढ़ी घाट और अन्य प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। इन स्थलों पर कांवरियों की आवाजाही, स्नान, पूजा और जल भराई की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसकी समीक्षा की गई।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांवर यात्रा बिहार की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का अभिन्न हिस्सा है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here