सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।

0
138



Spread the love

बांका रिपोर्टर:- रजनीश चौधरी

बांका। सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम वाहय विभाग को देखा गया जिसमे कर्तव्य पर चिकित्सक डॉ पवन कुमार झा, डॉ अनिता अरुण एवं अन्य पाराकर्मी उपस्थित थे परन्तु कुछ पारकर्मी अपने निर्धारित परिधान में नहीं थे जिसपर सिविल सर्जन महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी चिकित्सक एवं पारकर्मी को अपने निर्धारित कर्तव्य पर अपने परिधान एवं नेम बैच के साथ ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

तत्पश्चात महोदया द्वारा कार्यालय, वयोवृद्ध वार्ड, टीकाकरण कक्ष, ART सेंटर, कुष्ट रोग विभाग, ICTC, दन्त रोग विभाग एवं आकस्मिक विभाग का निरीक्षण किया गया साथ ही मरीजो के मिल रहे स्वास्थ्य सेवाओं का अवालोकन किया गया जिसमे आकस्मिक विभाग में आये सभी मरीजो का वाईटल जाँच करने का निर्देश दिया एवं X-Ray सेंटर में वैकल्पिक विधुत कि आपूर्ति नहीं होने पर अविलम्ब वैकल्पिक विधुत कि आपूर्ति करते हुए मरीजो को ससमय सुविधा दिए जाने का शख्त निर्देश दिया है | इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, सोनू सिन्हा एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here