




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वकर्मा टोला में आदत से लाचार शराबी को दोबारा किया गिरफ्तार थाना अध्यक्ष ने कहा कि भेजेंगे जेल दो महीना तक नहीं होगा इसका बिल थाना दक्षिण बालवीर विलक्षण द्वारा बताया गया कि उक्त गिरफ्तार शराबी विश्वकर्मा टोला के दीपक शर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष पिता अरविंद शर्मा यह शराब के नशे में गांव में आए जाए राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज करने को लेकर आदत बन गया था शराब के नशे में पूर्व में भी एक बार गिरफ्तार किया गया था जिसे जुर्माना हेतु न्यायालय भेजा गया था इस बार दोबारा शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है जिस पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए नई हिरासत में बांका जेल भेजा जाएगा जिसे 2 महीना के बधाई बल होने की संभावना बन सकती है। थाना अध्यक्ष ने अभी कहा कि जब सरकार के द्वारा शराब अधिनियम कानून बनाया गया है तो कानून का उल्लंघन करने वाले जो भी व्यक्ति शराब के नशे में पकड़े जाएंगे उन्हें कानून का पालन करना होगा थाना अध्यक्ष ने यह भी कहा कि दीपक शर्मा के संबंध में बराबर सूचना मिला करता था लेकिन पुलिस के भनक लगते ही या फरार हो जाता था आज बुधवार को बड़ी गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर में अल्कोहल जांच करते हुए इनके ऊपर प्राथमिक की दर्द कर बांका न्यायालय भेज दिया गया है।