प्रखंड के कुल 23आंगनवाड़ी भवन निर्माण को लेकर 18 भवन पूर्ण पांच पांच भवन का कार्य चालू।

0
167



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड के ग्राम पंचायत भितिया ,खेसर ,पथडडा , सादपुर, दक्षिणी कोझी, तेलिया पहाड़, राता ,कैथा, फुल्लीडुमर, उत्तर कोक्षी, कुल 10 पंचायत में से 23 नए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण मनरेगा विभाग से बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी बांका का आदेश प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार को दिया गया था अंचल अधिकारी फुली डूमर मनोज कुमार के द्वारा इन तमाम आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर जैसे-जैसे जमीन उपलब्ध कराया गया। इस दौरान इन तमाम पंचायत में प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार के काफी प्रयास से एवं संबंधित पंचायत के मुखिया को बुलाकर आंगनवाड़ी भवन निर्माण शीघ्र करने को कहा गया कुल 23 आंगनवाड़ी भवन में से 18 आंगनबाड़ी भवन को पूर्ण करते हुए कर्म वर प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार एवं संबंधित पंचायत के मुखिया आंगनबाड़ी सेविका सहाय का एवं अन्य ग्रामीणों के उपस्थिति में विधिवत उद्घाटन भी कर दिया गया है। इस संबंध में प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार ने यह भी कहा शेष पांच बचे आंगनवाड़ी भवन को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा प्रोग्राम पदाधिकारी ने यह भी कहा कि बाल विकास परियोजना कार्यालय फुली डंबर के परियोजना पदाधिकारी के द्वारा जो सूची दी गई थी। उसे सूची के आधार पर विधिवत प्रक्रिया पूरा करते हुए 23 में से 18 को रंग रोगन एवं स्लोगन के साथ पूर्ण कर दी गई है। जिसका कहीं विधायक कहीं प्रमुख के द्वारा कहीं संबंधित पंचायत के मुखिया के द्वारा उद्घाटन कर दी गई है शेष पांच बच्चे को भी शीघ्र पूर्ण करते हुए उद्घाटन कर दी जाएगी आंगनवाड़ी भवन बन जाने से संबंधित पंचायत एवं आंगनबाड़ी भवन के नोनीहाल बच्चों को अब पढ़ने में सारी सुविधा उपलब्ध हो रही है। प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भितिया पंचायत के गेराटीकर ,गंगटिया,केरिया हरिजनटोला, पंचायत खेसर के खास ढोला, तेतरीया, पंचायत पथडड डिमर्ई, घुठियारा, पंचायत सादपुर पैरघा,नरकटटा आदी बासी टोला, पंचायत दक्षिणी कोझी दुलदुली पेटारी,सलैया, पंचायत तेलिया पहाड़ लैगांय, पंचायत राता में गोदहापोखर पंचायत कैथा में कैसा,रामचनदर पुर, पंचायत फुल्लीडुमर में हथिया पाथर,बंगौरा, उत्तरी कोक्षी में ढोढरी में पूर्ण कराते हुए उद्घाटन भी हो गया है। शेश 05 में किसी का ढलाई होगया है। तो किसी का दिवाला पूर्ण हो गया है ढलाई बांटी है तो कि सी में दिवाली का जोड़ाई कार्य चल रहा है वह भी शीघ्र पुरा कर लिया जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here