




वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक के समीप तेज रफ्तार से जा रही बाईक को सामने से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी। जिसके कारण बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम की मदद से घायलों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बगहा भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। शराब के नशे में होने कारण बाइक अनियंत्रित हो गई इसके बाद यह दुर्घटना घटी।इस बाबत चिकित्सक विकास कुमार ने बताया कि घायल रोशन कुमार पिता ललन राय एवं खेमाल राय पिता सोनू राय धूमवाटांड का रहने वाला है। दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है। बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया है। उसके साथ आए उसके दोस्त मोहन कुमार सुरक्षित है।