हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का होगा पाठ।

0
178



Spread the love

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट…

सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लिया गया निर्णय

वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ का सार्वजनिक रूप से आयोजन होगा। यह फैसला समाज के गणमान्य लोगों ने लिया है। वाल्मीकि नगर के टंकी बाजार में रहने वाले व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार गुप्ता ने बताया कि सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि आए दिन वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के कई गांव में धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है जो हिंदू समाज के लिए चिंताजनक है। इसलिए हिंदू समाज के लोगों को एकजुट करने तथा सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार और मंगलवार को टंकी बाजार स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु शामिल होंगे। इसकी शुरुआत शनिवार की संध्या से कर दी गई है। शनिवार को किए गए हनुमान चालीसा पाठ के अवसर पर मुख्य रूप से अरुण कुमार सोनी, सरस्वती कोचिंग सेंटर के प्रबंधक संतोष रौनियार, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, महेश्वर गुप्ता, हीरालाल रौनियार, सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here