




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत केलाबारी गांव निवासी लगभग 30 वर्षीय हरि गोविंद राय उर्फ शुक्रर राय पारिवारिक कल के कारण मंगलवार के रात्रि अपने ही घर में फांसी लगा लिया कुछ ही देर के बाद हरि गोविंद राय की पुत्री जब कमरे में गई तो देखा क्या हरि गोविंद नारायण फांसी लगाकर झूला हुआ है। उसने तुरंत हो हल्ला करना प्रारंभ कर दिया यह सुन पर काफी संख्या में लोग वहां पर जुट गए और गोविंद राय को फांसी से लटके हुए रस्सी को काटते हुए नीचे उतारा और चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए हरि गोविंद राय की स्थिति सही नहीं देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मायागंज भागलपुर भेज दिया गया है उधर इस घटना को लेकर परिजनों में कोलाहल मची हुई है। इस घटना को लेकर हरि गोविंद राय की पत्नी रूपा देवी की रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।