मिला नया नाली का टेंडर, मरम्मत करते हुए की जा रही है खानापूर्ति।

0
375



Spread the love

बगहा। बगहा नगर परिषद क्षेत्र में नाली का काम नियम व प्राक्लन को दरकिनार करते हुए किया जा रहा है। नया नाली का निर्माण करने की जगह ठेकेदार पूरानी नाली को ही मरम्मत करते हुए खानापूर्ति करते हुए विभागीय अभियंता को अपने मेल में करते हुए सरेआम कर रहं है। नगर के वार्ड 23 नवकी बाजार मुख्य सड़क किनारे नया नाली का टेंडर हुआ है। इस नाली को नया बनाना है। ठेकेदार के द्वारा मोहल्ले के लोगों को मरम्मत की बात कहते हुए नाली की मरम्मत करते हुए खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है। हद तो तब हुई जब काम नगर में लगातार बिना शिलापट्टी का किया जा रहा है। काम होने के बाद शिलापट्टी इधर उधर लगा दिया जा रहा है। ऐसे में नगर के लोगों को पता ही नहीं चलता कि प्राक्लन क्या है। यह सब काम बिना विभाग के अभियंता अधिकारियों के संभव नहीं है। नगर परिषद के नवकी बाजार सहित काली स्थान आदि कई जगह मरम्मत करते हुए केवल स्लैब ही नया लगा कर वारे न्यारे करने का माला लगातार प्रकाश मे आ रहा है। गुरूवार को लोगों ने नवकी बाजार में हो रहे नाली निर्माण को लेकर शिलापट्ट लगाने व पुरानी नाली को तोड् कर नया बनाने की मांग की। मामले में कनीय सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि योजना 21 लाख की राशि से नई नाली बनाने की है। शिलापट्टी लगाकर ही काम करना है। लोगों की शिकायत पर काम को रोक दिया गया है। बिना शिलापट्ट के काम नहीं होगा। काम को पूरी गुणवत्ता के साथ किया जायेगा। बगहा नगर परिषद के ईओ सरोज कुमार बैठा ने बताया कि नवकी बाजार में नया नाली के लिए निविदा हुई है। 21 लाख की राशि से काम को करना है जबकि बिना शिलापट्ट लगाए किसी को काम नहीं करना है। नया की जगह मरम्मत का काम नहीं होगा। मामले की जांच के लिए कनीय अभियंता सत्येंद्र सिन्हा को निर्देश दिया गया है। काम पूरी गुणवत्ता के साथ नहीं करने पर कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here