




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। फूली डूमर थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दूध घटिया जंगल से एक सदा प्लास्टिक के डब्बे में 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष फुली डूमर बबलू कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गाड़ी देखते ही शराब कारोबारी एक प्लास्टिक के जार में देसी महुआ शराब जंगल में छुपा के रखा था। जिसे पुलिस की गाड़ी देखते ही शराब कारोबारी फरार हो गए खोजबीन में शराब बरामद किया गया। अज्ञात शराब कारोबारी के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है कारोबारी को पता लगाने को लेकर पुलिस लगी हुई है।