सहायक शिक्षक का मोटरसाइकिल चोरी अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में दिया आवेदन।

0
347



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।

बिहार/बाँका। फूली डूमर थाना क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय डोमो कुमारपुर के सहायक शिक्षक रोहित राज का विद्यालय भवन के बगल से अज्ञात चोरों द्वारा मंगलवार को स्प्लेंडर प्लस बी आर 10 Z9813 मोटरसाइकिल चोरी कर अज्ञात चोरो द्वारा चंपत हो गया। इसकी लिखित सूचना सहायक शिक्षक रोहित राज द्वारा फुल्लीडुमर थाना को दिया गया है। सहायक शिक्षक रोहित राज द्वारा आवेदन में लिखा है की प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को भी निर्धारित समय 9:30 पर विद्यालय पहुंचे पठन-पाठन एवं प्रथम द्वितीय वर्ग की परीक्षा संपन्न करने में व्यस्त थे इसी बीच 12:00 मध्यान भोजन के उपरांत बच्चों को छुट्टी देते हुए सभी शिक्षक विद्यालय के रिपोर्टिंग कार्ड के लिए कार्यालय में व्यस्त थे। जब मैं शौचालय के पास लघु शंकर के लिए गया तो उक्त स्थान पर अपनी गाड़ी को नहीं देखा अपने सभी शिक्षकों को इसकी बात की जानकारी दी सभी शिक्षक मिलकर गाड़ी की तलाश करने लगे कहीं को पता नहीं चला इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई। सूचना पाते ही 112 नंबर की गाड़ी विद्यालय के पास पहुंच गए जहां घटना की सारी बात जानकारी देते हुए लिखित आवेदन दिया गया है रोहित राज ने बताया कि कुछ दिन पहले रास्ता विवाद को लेकर ग्रामीणों से तू तू में में हुई थी। जिस संबंध में संबंधित विभाग थाना अंचल अधिकारी को भी लिखित सूचना दे दी गयी थी सहायक शिक्षक रोहित कुमार द्वारा आवेदन देते हुए उचित कार्रवाई करते हुए गाड़ी बरामद करने की गुहार लगाइए है उधर थाना अध्यक्ष बबलू कुमारने बताया की सहायक शिक्षक कन्या प्राथमिक विद्यालय दमो कुमारपुर रोहित राज के द्वारा लिखित आवेदन मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ में आवेदन प्राप्त हुई है पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here