मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के अमवा मझार पंचायत वार्ड नंबर 3 मसान माई स्थान के समीप सोमवार को अचानक लगी आग से चंद्रिका राम, डोमा राम ,भूलन राम, पहलाद राम ,प्रभु राम ,हरिंदर राम, विंध्याचल राम आदि का आशियाना जलकर राख हो गया। इस अगलगी में अनाज, बर्तन ,कपड़ा नगदी आदि भी जल गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फायर बिग्रेड की एक टंकी आग पर काबू न पा सकी तो दूसरी टंकी लानी पड़ी तब जाकर ग्रामीणों एवं फायर बिग्रेड के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। घटना की सूचना मुखिया लालदेव राम ने प्रशासन को दी। इस संदर्भ में अंचलाधिकारी सूरज कांत का कहना है कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन करा कर तत्काल प्रभाव से अग्नि पीड़ितों को सरकारी सहायता मुहैया करा दी जाएगी। इधर दुकान और आशियाना जल जाने से पीड़ित परिवारों के बीच भैयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है।