मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के सभागार में एक शिविर का आयोजन कर भविष्य निधि तथा पेंशन अंशदान की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण मुजफ्फरपुर कार्यालय से आये अधिकारी उत्तम कुमार ने किया।आयुक्त कार्यालय के कर्मी उत्तम कुमार ने बताया कि पीएफ,पेंशन एवं ईडीएलआई की नवीनतम जानकारी दी।उन्होंने कहा कि सदस्य किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकता है। जो प्रस्तुत करने की तिथि से एक वर्ष तक वैध होगा।मौके पर उपस्थित शुगर इंडस्ट्रीज के वरीय प्रवन्धक मानव संसाधन रमाकांत मिश्रा ने एक -एक कर समस्याओ को आयुक्त प्रतिनिधि के समक्ष रखा। साक्ष्य के आधार पर समस्याओ के निराकरण का आश्वाशन दिया गया।पीड़ित कर्मियों में अखिलेश्वर प्रसाद भट्ठ, नरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, शिवनाथ महतो, छठ्ठू महतो, सत्येंद्र प्रसाद,निरंजन वर्मा ने सदेह उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।समारोह का संचालन पीएफ एक्सक्यूटिव उमाशंकर सिंह ने किया।