




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा ने मझौलिया प्रखंड अंतर्गत धोकराहा पंचायत स्थित मनरेगा योजना से बने शिकारपुर पार्क का भ्रमण किया । जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर विभिन्न प्रकार के औषधि युक्त पौधों को लगाया गया है। जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। गांव के युवा बुजुर्ग एवं बच्चे सुबह शाम टहलने तथा व्यायाम करने आते हैं। पार्क की बनावट और सुंदरता देख गद- गद होते हुए जीविका सीईओ हिमांशु शर्मा ने बेमिसाल बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह का पार्क बहुत ही काम है।
पश्चिम चंपारण का गौरव शिकारपुर पार्क आपने आप मे अनूठा आकर्षक और दर्शनीय हैं। उन्होंने इसके लिए मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय और पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट के प्रयासों की भूरी भूरी प्रसंसा की तथा अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय बताया । तदुपरांत उन्होंने उत्सव भवन , पुस्तकालय , अमृत सरोवर आदि का भ्रमण करते हुए कहा कि इस तरह की निर्माण और सुंदर मनभावन व्यवस्था राज्य में बहुत कम जगहों पर देखने को मिलती है । आने वाले समय मे यह स्थान पर्यटक क्षेत्र के लिए विकसित किए जाने के योग्य है ।
निसंदेह ये सभी चीजें सौगात की चीज है । इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे , अंचलाधिकारी राजीव रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ,थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, मुखिया आशीष भट्ट सहित हिना गुलशन, आयशा खातून ,शांति देवी, पूजा कुमारी ,मालती देवी, अमृता देवी ,शीला देवी आदि जीविका दीदी भी उपस्थित थी।