




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। प्रखंड के ग्राम पंचायत कैथा के पंचायत भवन प्रांगण में शनिवार को जिले जिला अधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश के आलोक में जन समस्याओं की सुनवाई को लेकर वीडियो कृष्ण कुमार के अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शिविर का आयोजन करते हुए सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के उपस्थिति में स्टॉल लगाया गया। इस दौरान पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर अपनी अपनी समस्याओं का निदान हेतु आवेदन दिया गया एवं दिए गए आवेदन के आलोक में कार्य का निष्पादन करने का भी गुहार लगाई गई। इस दौरान आपूर्ति में राशन कार्ड बनाने नाम जोड़ने को लेकर लगभग एक दर्जन से ऊपर आवेदन दिया गया। आवस योजना में दो दर्जन आवेदन शिविर में दिया गया। विधुत विभाग में एक दर्जन पी एच डी विभाग में साठ आवेदन दिया गया।
स्वस्थ्य विभाग में चिकित्सक के द्बारा 80 मरीजों का इलाज किया गया। साथ ही मुफ्त में दबाईयां भी दी गयी। इसके साथ ही अन्य विभागों में भी पंचायत के लोगों के द्वारा समस्याओं को लेकर आवेदन दिया गया। इस दौरान उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कर पालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने संबोधित करते हुए उपस्थित सभी शिविर में लोगों को कहा कि आज के शिविर में जन समस्याओं से जुड़े जो भी आवेदन प्राप्त हुआ है। चाहे वह जिस भी विभाग से संबंधित हो उसे पर निश्चित कार्यवाही करने की बात कही गई है। इस मौके पर वीडियो कृष्ण कुमार के अलावा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी अंचल अधिकारी मनोज कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार इसके साथ ही अन्य विभाग के कामिया उपाधिकारी आज के शिविर में उपस्थित थे।