सहायक निदेशक सह उर्वरक निरीक्षक ने कई रसायन उर्वरक दुकानों का किया निरीक्षण।

0
344



Spread the love

पदाधिकारी द्वारा कई उर्वरक दुकानों का रात्रि में जांच करने पर दुकानदारों द्वारा आपत्ति जताई गई।

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बांका। शुक्रवार की संध्या करीबन 7:00 बजे फूली डूमर प्रखंड के अलावे अन्य प्रखंडों के कई पंजीकृत कृषि के दो का सहायक निदेशक रसायन शक उर्वरक निरीक्षक बांका कृष्णकांत ने कई दुकानों का जांच कर कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उर्वरक निरीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानों में रखे उर्वरक की भंडार पंजी वितरण पंजी पोस मशीन उर्वरक की गुणवत्ता भंडार कच्छ में रखे उर्वरक दुकानों में लगाए गए सूचना पर निर्धारित मूल्य आदि अन्य प्रकार की जांच कृष्णकांत ने करते हुए दुकानदारों को यह सख्त निर्देश दिया कि किसानों को निर्धारित मूल पर उर्वरक उपलब्ध करने सुचना पट पर उर्वरक की मात्रा एवं निर्धारित मूल्य प्रतिदिन अंकित करने को भी कहा गया आगे उर्वरक निरीक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि किसानों के द्वारा अगर किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराएगी तो वैसे दुकानदारों पर कार्यवाही भी करने की बात कही गई।

उर्वरक निरीक्षक ने फूली डूमर प्रखंड के दास कृषि केंद्र खेसर अंशु कृषि केंद्र फुली डूमर राजेश कृषि केंद्र फूली डूमर बिना कृषि केंद्र फुल्लीडुमर राजा बाबू कृषि केंद्र फूली डूमर इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के कई कृषि उर्वरक दुकानों की जांच की गई निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया अगर चोरी छिपे अवैध रूप से उर्वरक बेचने अगर कोई दुकानदार पकड़े जाएंगे तो उनके अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी इस बात को लेकर उर्वरक दुकानदारों में हड़कंप मची हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here