




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेसर मुख बाजार सरकारी है परिसर एवं मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले बेबसाईक बर्ग हो या अन्य कोई व्यक्ति हो जिन भी व्यक्तियों द्वारा सरकारी हार्ट की जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है या सड़क किनारे जमीन को अतिक्रमण कर आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी पैदा करता है ऐसे व्यक्तियों के लिए थाना खेसर थाना प्रशासन के मौजूदगी में अंचल अधिकारी मनोज कुमार खुद सरकारी वाहन से घोषणा कराया गया था इसके बावजूद भी खेसर सरकारी हाट परीसर हो या सड़क किनारे का अतिक्रमण खाली नहीं होने से आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में अंचल अधिकारी मनोज कुमार से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया अतीत शीघ्र ही चलेगा खेसर बाजार में बुलडोजर खाली कराया जाएगा सरकारी जमीन रागियों एवं वाहन चालकों को होगी सुविधा जानकारी हो की खेसर पुरानी हॉट परिसर एवं मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण हो जाने से खासकर सप्ताह में लगने वाले दो दिन हाट रविवार एवं बुधवार को घंटे जाम लग जाता है जिस कारण आम लोगों के साथ-साथ छोटी बहन हो या बड़ी बहन सबको पर होने में घंटा समय बीत जाती है अंचल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा सरकारी अमीन से सरकारी हाट परीसर की जमीन एवं मुख्य सड़क किनारे की जमीन को पुणे एक बार फिर नापी कराई जा रही है इसके पूर्वी पूर्व के अंचल अधिकारी अजय कुमार सरकार एवं सतीश कुमार के द्वारा सरकारी हाट परीसर एवं मुख्य सड़क किनारे की जमीन नापी कराई गई थी उसे वक्त सरकारी अमीन के द्वारा नौकरी करते हुए लाल तीर निशाना भी लगा दी गई थी लेकिन दोनों अंचल अधिकारी का स्थानांतरण हो जाने के बाद मामला दब गई थी वर्तमान अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा इस पुनर संज्ञान में लिया गया है जिसे शीघ्र ही अतिक्रमणकारियों के मंसूर को चकनाचूर करने को लेकर प्रक्रिया जारी है।