




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। प्रखंड के सभी पंचायत में लाखों रुपए से बने जल मिनारो से लोगों को जल नल के माध्यम से जल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हाथों से यह सुविधा निकालकर पीएचडी विभाग बांका चले जाने से स्थिति बाद से बत्तर हो गई है आम लोग इससे परेशान हैं इस संबंध में पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य से जब जानकारी ली जाती है तो इन लोगों के द्वारा बताया जाता है कि अब सारा देखरेख पीएचडी विभाग द्वारा किया जाता है पीएचडी विभाग बांका के फूललीडुमर प्रखंड के प्रभारी कन्या अभियंता आनंद कृष्णन से जब बात करने का प्रयास की जाती है तो काफी प्रयास के बाद कभी संपर्क हो पाती है इनके द्वारा यह बताया जाता है कि एक सप्ताह के अंतर्गत सभी जल नल की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी लेकिन यह बराबर झूठा आश्वासन देखकर लोगों को बरगला के रख लेते हैं प्रखंड के सभी पंचायत की स्थिति जस की तस बनी हुई है इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें रोज सुनने को मिल रहा है वीडियो कृष्ण कुमार के द्वारा जब दूरभाष पर कन्या अभियंता आनंद कृष्णन से इस संबंध में जानकारी ली गई तो बताया गया मिस्त्री के अभाव के चलते ऐसी परेशानी हो रही है पूरे प्रखंड में मात्र एक दो मिस्त्री है जिसके द्वारा जल नल खराब पड़े मरम्मत कराई जा रही है कनीय अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि गांव ग्राम में सड़क नाली निर्माण करने को लेकर कई जगहो पर पाइप को तोड़कर बर्बाद कर दिया है जिसके चलते परेशानी हो रही है कई जगह विद्युत का अभाव कई जगहों पर रिचार्ज का अभाव ऐसे कई समस्याएं हैं जिसे दूर करते हुए शीघ्र व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।