




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। जिलाधिकारी बांका अंशुल कुमार के निर्देश के आलोक में विधुत विभाग के जन समस्याओं की सुनवाई को लेकर फुल्लीडुमर के पंचायत भवन में शिविर आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य रुप से विधुत विभाग के कनीय अभियंता पुरुषोत्तम पासवान अपनू सहयोगी कर्मी के साथ उपस्थित थे इस स शिविर में विधुत संबंध को को लेकर दर्जनों आवेदन प्राप्त हुए जिसमें स्मार्ट मीटर की समस्या नई विद्युत कनेक्शन विधुत विधुत विपत्र की जांच संबंधी सिकायतो का निष्पादन करने को लेकर उपभोक्ताओं द्बारा शिविर के माध्यम से शिध निर्णय लेने को लेकर गुहार लगाई गयी है। इस संबंध में कनीय अभियंता पुरुषोत्तम पासवान ने जल्द ही निपटारा करने की बात कही गयी है।