जिला परिषद कोटे से कराया जा रहा है लोहागढ़ नदी में पुल का निर्माण।

0
182

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बाँका। प्रखंड के ग्राम पंचायत खेसर अंतर्गत कदवारा घियाही से दसुआ गांव होते हुए खेसर मुख्य सड़क से जुड़ने को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र यादव द्वारा कयी लाखों के लागत से लोहागढ़ नदी में पुल का निर्माण कराया जा रहा है। विगत एक सप्ताह से यह जन उपयोगी कार्य कराया जा रहा है। इस पुल निर्माण हो जाने से आधा दर्जन गांव के हजारों आबादी के लोगों को सुविधा मिलेगी जिससे सिंधे लोग खेसर बाजार आने जाने में काफी मदद मिलेगी। जानकारी हो की ग्रमीन वकील यादव परमानंद यादव प्रकाश यादव शशि यादव शंकर यादव कुलदीप नारायण पंडित चुन्नी लाल पंडीत सरयुग पंडित आदी अन्य लोगों द्बारा बताया गया है कि इस पुल के निर्माण हो जाने से हम ग्रामीणों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी। खास कर बरसात के मोसम में हम सभी ग्रामिणो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बरसात के मौसम नदी पार करने में कई घटना हो जाया करता था। क्षेत्री दौरों में ग्रामीणो द्बारा लोहागढ़ नदी में पुल निर्माण कार्य को लेकर बाराबर इस जन उपयोगी कार्य को लेकर मांग की जा रही थी। इस पुल निर्माण कार्य को लेकर कई बार क्षेत्र के विधायक सांसद से भी मांग की जा रही थी। लेकीन उन लोगों के द्बारा कभी भी इस जन उपयोगी कार्य पर ध्यान देना संभव नहीं समझा। क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य राजेन्द्रर यादव जब परीषद अध्यक्ष बने तो क्षेत्र के लोगों को और जिज्ञासा बढ़ गयी। और लगातार लोहागढ़ नदी में पुल निर्माण कार्य को लेकर मांग की जाने लगी ।अध्यक्ष द्बारा क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को देखते हुए इस जन उपयोगी कार्य को कराने को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बात को लेकर क्षेत्र के लोगों द्बारा उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here