नशे के हालात में चार शराबी गिरफतार।

0
231

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बाँका। फूली डूमर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार फुल्लीडुमर के खेसर रामपुर मुख्य सड़क यूको बैंक के समीप चार शराबी को नशे की हालत में र गिरोह के साथ और भद्र व्यवहार करते हुए सूचना प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा पुलिस जवानों के सहयोग से चार शराबी को गिरफ्तार करते हुए थाना लाया जहां पूछताछ के दौरान चारों शराबी ने अपना नाम बताया निकेश कुमार सरवन यादव साकिन धनकुडिया मिथिलेश कुमार साकिन सबलपुर थाना पचवारा मिथिलेश कुमार अपना ससुराल घुटियारा आया था जो शराब पीकर मुख बाजार यूको बैंक फुली डूमर के समीप घूम रहा था वही राजू मांझी साकीन लौंडिया थाना फुली डूमर जिला बांका बताया गया थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी चारों शराबी को जांच करते हुए जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here