भुमि विवाद मामलों में हुई मारपीट खेसर थाना में मामला दर्ज।

0
385



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र घियाही गांव में दो पक्षों मे भुमि विवाद मामलों को लेकर आपसी तनाव पूर्ण स्थिती बंध गयी दोनों पक्षों के तरफ से तु तु मैं मैं झगड़ा झंझट भी हुई मामला को लेकर धनेश्वरी देवी पति लक्ष्मण यादव साकीन घियाहि थाना खेसर जिला बांका के के द्बारा खेसर थाना में एक लिखीत आवेदन देते हुए चार लोगों को अभी युक्त बनाया गया है जिसमें अभी युक्त गनों में प्रेम यादव कमल यादव अशोक यादव वो वकील यादव सभी साकीन घियाहि थाना खेसर जिला बांका बताया गया है थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है कांड संख्या 63/2024 दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here