बिना कार्य किए लगभग 11 लाख की राशि के निकासी के विरुद्ध जिला पदाधिकारी बांका के आदेश के आलोक में वीडियो ने किया स्थल निरीक्षण।

0
168

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राता के वार्ड संख्या 09मे वर्ष 2022 एवं 23 में योजना संख्या एक योजना आनंदी यादव घर से गजेंद्र यादव घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर प्रकरण के विरुद्ध 10 लाख 07 हजार 500 रुपये की निकासी पंचायत सचिव के द्बारा की गयी है जिसके विरुद्ध में कई लाखों की लागत से ईंट बालू की खरीद की कर योजना स्थल पर रखा गया है चलाई गई योजना में मिट्टी का कार्य भी किया गया है ग्रामीणों के आपसी विवाद में वन विभाग की सूचना देने पर वन विभाग को सूचना देने पर वन विभाग द्वारा वन विभाग की जमीन बताते हुए योजना पर विराम लगा दी गई है जबकि वन विभाग द्वारा जो अपने जमीन का सीमांकन ट्रक काट के किया है वह लगभग योजना स्थल से 200 फीट से दूरी पर है जिले के बेरिया पदाधिकारी के आदेश के आलोक में योजना स्थल पर योजनाओं की जांच करने वीडियो कृष्ण कुमार फुल्लीडुमर पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित के साथ पहुंचे काफी संख्या में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए वीडियो को बताया की पूर्व में भी पंचायत समिति योजना से यहां पर लाखों रुपए की लागत से पीसीसी सड़क के निर्माण कराई गई है इसके पहले भी यहां पर विद्यालय भवन आंगनबाड़ी भवन प्रधानमंत्री आवास योजना अन्य तरह की सरकारी योजना इन तमाम स्थलों पर चलाया गया है इन तमाम सरकारी योजनाओं को देखते हुए पंचायत की मुखिया सुनील देवी एवं पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित द्वारा ग्रामीणों के कहने पर योजना लेते हुए सिस्टम वित्त आयोग के द्वारा कार्य करने को लेकर प्रारंभ किया गया लेकिन गांव के कुछ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध जताते हुए वन विभाग को सूचना देते हुए रोक लगाने का कार्य किया जिस कारण पुरानी योजना होने के कारण राशि की निकासी होने पर कार्य नहीं होने से पंचायत सचिव पर या आरोप लगाया गया किन के द्वारा राशि निकासी कर गण कर ली गई है लेकिन योजना स्थल जांच करने पहुंचे वीडियो कृष्ण कुमार ने बताया कि योजना स्थल पर लाखों रुपए का एट गिरा हुआ है वीडियो कृष्ण कुमार ने यह भी बताया की स्थलीय निरीक्षण किया गया है वन विभाग से भी इस संबंध में प्रतिवेदन मांगा गया है एवं वन विभाग की जमीन की सीमांकन के संबंध में भी उनसे कागजात मांगी गई है वन विभाग द्वारा कागजात उपलब्ध कराए जाने पर जब प्रतिवेदन जिले के प्रति पदाधिकारी को समर्पित कर दी जाएगी वही इस संबंध में ग्रामीण विकास यादव मनोज कुमार यादव सुरेंद्र यादव बबलू यादव मुकेश यादव चमन लाल यादव संदीप कुमार यादव साधु यादव शंकर तांती नागेश्वर यादव इन लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा गलत भावनाओं से इस कार्य को रोकने का प्रयास किया जा रहा है जबकि इसी स्थल पर पूर्व में कई सरकारी योजना भी चल चुका है उसे वक्त किसी के द्वारा या विरोध नहीं किया गया जबकि इस ग्रामीण पाठ के बनने से लगभग500 से ऊपर आबादी के लोगों को यातायात की सुविधा होगी बरसात के दिनों में काफी पानी जल जमा हो जाता है जिसे निकालने में हम लोगों को काफी कठिनाई होती है स्थानीय लोगों ने पूरी समस्या निरीक्षण करने पहुंचे वीडियो को बताया वीडियो कृष्ण कुमार ने जांच के दौरान स्थानीय लोगों बताया तत्काल कार्य स्थल पर कार्य बंद रहेगा सारी प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही आगे कार्य इस कार्य स्थल पर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here