सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। प्रखंड के फूली डूमर पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र धावा केंद्र संख्या 10 टी एच आर वितरण को लेकर जांच करने पहुंचे सीडीपीओ चंदन कुमार एवं प्रवेश का प्रीति कुमारी इस संबंध में जानकारी देते हुए सीडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि केंद्र स्थल पर सभी बच्चे उपस्थित थे मध्यान भोजन की गुणवत्ता सही पाया गया एवं टी एच आर का वितरण नाप तोल कर दिया जा रहा था केंद्र के सभी बच्चे अपने ड्रेस में थे केंद्र का सभी पणजी सही पाया गया उपस्थित बच्चों की पंजों की भी जांच की गई केंद्र पर सेविका सोनी कुमारी एवं सहायक का फूल देवी उपस्थित पाई गई केंद्र का रंग रोगन सही पाया गया एवं केंद्र पर दीवाल में सभी तरह के नियमानुकूल शब्द लिखे हुए थे।