सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। प्रखंड के फुल्लीडुमर पंचायत में स्तिथ चल रहे प्राथमिक विद्यालय मध्य गिरी में प्रथम वर्ष से पंचम वर्ग तक चलने वाले विद्यालय में मात्र 29 छात्र उपस्थित थे समय के 2:30 पर जिसमें 17 छात्रा और 12 छात्र सेस छात्रों को विद्यालय के शिक्षिका कुमारी नूतन द्वारा छुट्टी दे दी थी प्रधान शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं थे पूछने पर सहायक शिक्षिका कुमारी नूतन ने बताया कि विद्यालय कार्य से बि आर सी फुल्लीडुमर गये है इस संबंध में जब समय के पूर्व विधालय में छुट्टी देने की जानकारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक राहुल कुमार को जानकारी देते हुए पुछा गया तो बताता की समय से पूर्व विधालय में छुट्टी दी गयी है तो वे से शिक्षक हो या शिक्षिका कार्य वाही होनी चाहिए।