बिना जन्म प्रमाण पत्र के नहीं बनते हैं आधार कार्ड छात्रों को होता है नामांकन में परेशानी।

0
144

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फूललीडुमर प्रखंड में प्रथम वर्ग से लेकर 12वी तक के विधालय में कुल 28890 छात्र एवं छात्राएं है। जिसमें 2858 छात्र विना आधार कार्ड के है जिस कारन छात्रों को बहुत लाभ कारी योजना से वंचित रह जाना पड़ रहा है इस समस्याओं से निजात पाने को लेकर बि आर सी फुल्लीडुमर के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राहुल कुमार द्बारा जिला पदाधिकारी बांका को एक पत्र देते हुए जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आदेश निर्गत करने की गुहार लगाते हुए छात्रों की समस्या से निजात पाने की मांग‌ की गयी जिला पदाधिकारी बांका के आदेश प्राप्त होते ही 10 रुपया सरकारी शुल्क लेते हुए जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आ र की पी एस कार्यालय में एक शिक्षक के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान कर दी गयी है जिससे छुटे हुए छात्र को अब जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर आधार कार्ड बन जाने से विधालय में नामांकन बैंक में खाता खुल जाने से सारकार द्बारा चलाई जा रही सारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस बात की जानकारी फुल्लीडुमर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राहुल कुमार के द्बारा दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here