सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत तेलिया पहाड़ पैक्स में 29 नवंबर 2024 शुक्रवार को सुबह 7 बजे से संध्या 4/30 जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के मौजूदगी मे चुनाव सम्पन्न कराया गया इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया कि कुल 2264 मतदाताओं में से 1089 मत का प्रयोग मतदाताओं के द्बारा किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर विंदेश्वरी यादव को 614 मत मिले जब की शांति भूषण सिंह को 94 मत माला वहीं शालीग्राम यादव को 309 मत प्राप्त हुआ जब की 72 मत रद्द हुआ है 211 वोट से विंदेश्वरी यादव निर्वाचित होने की धोसना किया गया वहीं 11 सदस्यों में से 09 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया जब की पिछड़ा वर्ग सीट में चुनाव संपन्न होने पर मनीष कुमार एवं रंजू कुमारी ने जीत हासील की प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्बारा प्रमाण पत्र देने का कार्य किया गया विंदेश्वरी यादव के अध्यक्ष पद पर जीत होने पर एवं सदस्यों के जीत होने पर शुभचिंतक लोगों द्बारा ढेर सारी शुभकामनाएं दी।