सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 21 नवंबर से 28 नवंबर तक लगातार चलने वाले किसान चौपाल के द्वारा मंगलवार को खेसर पंचायत के भूतनाथ मंदिर प्रांगण में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल में विभिन्न गांव के किसान उपस्थित थे। कैलाश शर्मा चंद्रशेखर सिंह धर्मवीर शर्मा ज्योति शर्मा अंबिका शर्मा शारदा शर्मा अभिमन्यु शर्मा जोगिंदर शर्मा महेश शर्मा अरुण शर्मा रामदेव शर्मा दारा पाठक मुकेश पाठक इसके अलाबे भी अन्य किसान इस किसान चौपाल में मौजूद थे। उपस्थित किसानों को मयंक कुमार द्वारा बीजों की उपज मिट्टी की जांच अवशेष प्रबंधन जैविक खाद मोटे अनाज आदि अन्य प्रकार की जानकारी चौपाल के माध्यम से उपस्थित किसानों को दिया गया। इस मौके पर एटीएम मयंक कुमार के अलावे किसान सलाहकार अमर किशोर उपस्थित थे।