सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। प्रखंड अंतर्गत मुख्य बाजार फुल्लीडुमर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बाला देव इटहरी फूललीडुमर में कार्यरत नव निर्वाचित शिक्षक संतोष कुमार शिक्षण कार्य करते वक्त मूर्छित होकर गिर गए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की मृत्यु होने पर एंबुलेंस से मायागंज ले गया। विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि कार्यरत शिक्षक संतोष कुमार है। जो भागलपुर ज्योति विहार कॉलोनी जीरो माइल का रहने वाले थे। प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार पंडित ने यह भी बताया कि शिक्षक के मोबाइल से उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। इधर इस घटना को लेकर विद्यालय शिक्षक परिवार एवं सभी छात्राओं में इस घटना को लेकर काफी चिंतित थे। उन्होंने बताया कि ऐसी घटना से हम सभी शिक्षक परिवार काफी मर्माहत हैं। एवं इस दुख की घड़ी में स्वर्गीय शिक्षक के परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने को लेकर ईश्वर से कामना करता हूं। एवं उनके आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।