




बगहा/मधुबनी।17 से 21 नवम्बर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए तीसरे दिन पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय गुरु जी के द्वारा जगदंबा चौक धनहा में जन्म से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाया गया । इस अवसर पर उपस्थि टीम और सामाज को जागरूक करते हुए गुरु जी ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत सभी बुद्धिजीवियों से अपील है कि आप सभी इस पुनीत कार्य मे सहयोग करें। दो बूंद दवा, पोलियो हुई हवा के नारे के साथ बच्चों को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मौके पर संतोष सिंह राठौड़ बीएमसी , दिनेश गुप्ता, आकाश सिंह ,बबलू चौरसिया, ऋषभ सिंह ,सुमन ठाकुर ,टीका कर्मी एरुन नेशा, आरती देवी सुपरवाइजर सबरून नेशा आदि उपस्थि थे।