




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत के वार्ड-11महनवा में अचानक आग लग जाने से एक घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर का सारा समान जलकर राख हो गया। गृहस्वामी स्वर्गीय भोरली सहनी के पुत्र चाँदसी सहनी ने आपदा राहत से आर्थिक मदद के लिए सीओ राजीव रंजन को आवेदन दिया है। उनका कहना है कि अन्य दिनों की तरह विगत सोमवार की देर रात को भी घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे।
उसी दौरान रात्रि करीब 3 बजे को अचानक उसके घर में आग लग गई। जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपट तेज होने जाने पर पड़ोस के लोगों ने घरवालों को आवाज देकर जगाया। बाद में आसपास के ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। गृह स्वामी चाँदसी सहनी ने बताया कि आगलगी की इस घटना में धान, गेहूं,चावल,कपड़ा ,चौकी-कुर्सी, बर्तन ,फर्नीचर, नगदी ,खेत का दास्तवेज,समेत अन्य सामग्री आदि सामान सहित घर में बंधी 8 बकरियां जलकर राख हो गई ।पंचायत के मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह एवं समाजसेवी उपेंद्र कुमार ने अग्निपीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को राहत सामग्री का वितरण कर हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने में सहयोग का भरोसा दिया।
मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह ने कहा की अग्नि पीड़ितों को जो क्षति हुई, उसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है। लेकिन उनके दुखों को कम करने का प्रयास जरुर किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी मे वह पीड़ित परिवारों के साथ है। अग्नि से पीड़ित परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए वह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से बात कर आवास योजना का लाभ दिलवाने के हर संभव प्रयास करेंगे।