




बगहा। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर परिषद के द्वारा एनएच 727 बगहा व बेतिया मुख्य मार्ग के अनुमंडलीय अस्पताल के बगल में सार्वजनिक शौचालय के समीप सर्विस लेन पर टेंट लगा कर रैन बसेरा तैयार किया जा रहा है। जिसमें सरकार द्वारा शहर से बाहर आने वाले यात्रियों को विश्राम करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। जिसको लेकर नगर परिषद के द्वारा सर्विस लेन पर अतिक्रमण कर रैन बसेरा तैयार किया जा रहा है। एक तरफ नगर प्रशासन के द्वारा लगातार अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के द्वारा ही अतिक्रमण कर रैन बसेरा तैयार किया जा रहा है। बताते चले की इसके पहले नगर परिषद के द्वारा नगर के शास्त्री नगर चौक पर करीब 45 लाख की लागत से रैन बसेरा का निर्माण कराया गया था जिसमें रहने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं के लिए दो मंजिल इमारत बनाई गई थी। उसमें ही नगर परिषद के द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए बाहर से आई लोगों के लिए आवासीय सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इंतजाम किया जाता था। लेकिन अभी उसमें SDRF की टीम रह रही है। जिसको देखते हुए नगर के एनएच 727 के सर्विस लेन पर अतिक्रमण कर रैन बसेरा तैयार किया जा रहा है। जिसका आम चर्चा जोरों पर है। की एक तरफ अतिक्रमण को हटाया जा रहा है तो वहीं एक तरफ उन्हीं के द्वारा अतिक्रमण कर रैन बसेरा तैयार की जा रहा है।