बगहा। बिहार सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय टू योजनान्तर्गत पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर पंचायत स्तर पर योजनाओं को लागू किया गया है।इसी क्रम में बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के अहिरौलीया पंचायत सरकार भवन में शनिवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया शैल देवी ने किया।वही ग्राम सभा की बैठक में पंचायत के विभिन्न समस्यायों सहित चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा ग्राम सभा में नए योजनाओं का चयन किया गया।साथ ही पंचायत स्तर पर स्वक्षाग्रही और ई रिक्शा चालक का चयन भी किया गया।पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनद शाही व पंचायत रोजगार सेवक रघुनाथ शरण ने बताया कि लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत पंचायत स्तर पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराते हुए आज की बैठक में सर्वसम्मति से स्वक्षाग्रही आजाद आलम तथा ई रिक्शा चालक छोटक गोंड़ का चयन किया गया है।मौके पर पंचायत सचिव अरविंद काजी, पंचायत रोजगार सेवक रगुनाथ शरण प्रसाद, कार्यपालक सहायक श्रेया कुमारी तथा लेखापाल शुशील कुमार के साथ दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।