




बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना के परोराहा गांव में एक विवाहित महिला ने घरेलू विवाद से तंग आकर कीटनाशक दावा खा लेने का मामला सामने आया है। महिला की स्थिति बिगड़ते देख परिजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए। जहाँ इलाज के बाद महिला की जान बचाई जा सकी। महिला की पहचान सेमरा थाना के परोराहा गांव निवासी दीपक यादव की 32 वर्षीय पत्नी सोना देवी के रूप में हुई है। हालांकि परिजनों ने बताया कि कीटनाशक की दवा गलती से खांसी की दवा समझकर पी गई। चिकित्सक ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दिया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच कर रही है।