



बगहा। बगहा बेतिया एनएच 727 के रत्नमाला के समीप सड़क के किनारे बने डिवाइडर से तेज रफ्तार की कार टकरा गई। जिसमे कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सिर्फ चालक सवार था। लेकिन मौके से चालक कार छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे की है। बाइक को बचाने के दौरान दुर्घटना हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कार तेज रफ्तार होने के कारण बाइक सवार को बचाने के दौरान कार चालक का नियंत्रण खो दिया जिससे दुर्घटना हो गई है। खबर लिखें जाने दुर्घटना में चालक व मालिक की पहचान नही हो पाई है।










