




बेतिया से आर. शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के शेख मझरिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गए । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी में तैनात डॉक्टर आशा कुमारी गिरी ने बेहतर इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया ।घायलों की पहचान
शेख मझरिया निवासी महेश सहनी के 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार एवं हीरालाल सहनी के 21 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व ट्रॉली को पुलिस को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही आवेदन के आलोक में अग्रतार कार्रवाई की जाएगी।