दीनदयाल नगर घाट पर छठ पूजा की तैयारी हुई शुरू।

0
587



Spread the love

बगहा। बगहा नगर के दीनदयाल नगर छठ घाट की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता। छठ पूजा समिति के सदस्य छठ पूजा घाटों को छठ व्रतियों के लिए बनाने की तैयारी में लग गए हैं। इसी क्रम में नगर परिषद के सबसे महत्वपूर्ण छठ घाट दीनदयाल नगर घाट पर पूजा समिति सदस्यों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। सदस्यों द्वारा छठ घाट को समतल करने सहित घाट की साफ सफाई में लग गए हैं। तो वही अर्घ्य देने के लिए नदी घाटों को भी सही करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोबिन अंसारी ने बताया की छठ पूजा समिति सदस्यों सहित स्थानीय लोगो एवं नगर परिषद के द्वारा छठ घाटों की तैयारियों में काफी सहायता की जा रही है। अभी छठ घाट को समतल करने एवं घाट की साफ सफाई की जा रही है।

इसके अलावे छठ व्रतियों को पानी मे अर्घ्य देने में कोई कठिनाई नहीं हो के मद्देनजर घाटों को पानी के भीतर बांस बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग करने, बैरिकेडिंग के पास नाव तथा तैराकों की भी व्यवस्था रहेगी। घाट पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था भी होगी। साथ हीं घाट पर मेडिकल टीम के रहने की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया की प्रशासन के गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है। घाट पर पार्किंग की इंतजाम किए गए हैं। घाट पर वॉच टावर लगाए गए जाएंगे और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। बिहार की राजधानी पटना के बाद नगर के दीनदयाल नगर छठ घाट पर ही उसे तरह की भीड़ देखने को मिलती है। इस अवसर पर उपकोष अध्यक्ष उमेश यादव, सिंटू सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोबिन अंसारी, अवधेश कुशवाहा, राजकुमार बिन, श्याम बिहारी कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, लालबाबू यादव, समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here