जमीनी विवाद को लेकर भूमि सर्वे करता नीतीश कुमार पर पड़ोसी ने चलाई गोली मायागंज में चल रहा है इलाज।

0
495



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बांका। बांका जिले के फूली डूमर प्रखंड में भूमि सर्वे कार्य में अमीन के पद पर कार्यरत मुंगेर जिला अंतर्गत हरपुर थाना क्षेत्र के दुरभटटा गांव निवासी नीतीश कुमार को गांव के आपसी विवाद के कारण गांव में ही गोली मार दी जिससे नीतीश कुमार काफी जख्मी हो गए जख्मी नीतीश कुमार से वार्ता होने पर उन्होंने बताया कि फुल्लीडुमर सर्व कार्यालय से मंगलवार को कार्य करते हुए करीबन 3:00 बजे करीबन 3:00 बजे घर को लेकर निकले जैसे ही पड़ोसी मुनेश्वर यादव के घर के पास पहुंचे कि उनका लड़का मृत्युंजय कुमार यादव ने गोली मार दी गोली लगते ही घटना को लेकर गांव में अपराध करती मच गई परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर इलाज हेतु ले गया जहां चिकित्सा कर रहे चिकित्सक केशव कुमार निराला ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर उपचार हेतु मायागंज भागलपुर भेज दिया गया है चिकित्सा केशव कुमार की जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया की जख्मी को गोली कूल्हे के अंदर फस गया है इस संबंध में जख्मी के परिजनों से बात करने पर बताया गया कि जमीनी विवाद चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here